Movie prime

नवादा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, एक सिपाही और चालक घायल

 

नवादा में रविवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास उत्पाद विभाग की टीम शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर वाहनों की सघन तलाशी ले रही थी. इसी दौरान दो युवक बाइक से आ रहे थे. इन्हें जांच के लिए रुकने को कहा गया, लेकिन दोनों युवक भागने लगे. इसके बाद उत्पाद विभाग के सिपाही और चालक युवक का पीछा करते हुए यादव चौक से अंदर की ओर चले गए. जहां दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुषों ने उत्पाद विभाग के सिपाही और चालक पर हमला कर दिया. घटना के बाद घायल सिपाही और चालक का सदर अस्पताल नवादा में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है. 

उत्पाद विभाग के एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहन जांच के समय दो लड़के बाइक पर बैठकर आ रहे थे, जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो वह दोनों वहां से भागने लगे थे. इसके बाद मेरे एक सिपाही और ड्राइवर ने दोनों को दौड़कर कर पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान काफी संख्या में महिला और पुरुषों ने आकर मेरे सिपाही और ड्राइवर के साथ मारपीट की. सिपाही के गले में रहे 83 हजार रुपये की सोने की चैन भी छीन ली गई.  जख्मी सिपाही की पहचान किट्टू कुमार सिंह और जख्मी ड्राइवर की पहचान आकाश कुमार के रूप में की गई है.

उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की सूचना के बाद विभाग की पुलिस मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके पर पहुंचकर उत्पाद विभाग की टीम ने जख्मी सिपाही और ड्राइवर को सरकारी अस्पताल में लाकर इलाज करया है. वहीं हमला करने वाले दोनों युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उत्पाद विभाग को कामयाबी भी हासिल हुई है, जहां एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद हमला करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि उत्पाद विभाग का एक सिपाही ज्यादा जख्मी हुआ है. कमर, सिर और हाथ में चोट लगी है. काफी संख्या में महिला पहुंच गई थीं और पुरुष सिपाही के साथ महिला बल नहीं रहने के कारण ही इस तरह की घटना घटी है.