बिहार के 46 शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण, ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़ी का मामला
बिहार में शिक्षा विभाग का एक बार फिर सख्त एक्शन दिखा है. बेतिया में टी-शर्ट पहनकर स्कूल पहुंचने वाले दो शिक्षक सहित 46 शिक्षकों से डीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़ी पकड़ने के बाद 46 शिक्षकों की लिस्ट बनाकर दो दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. शिक्षा विभाग की ओर से हुई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है. यह पत्र बीते मंगलवार (24 सितंबर) को जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी किया गया है.
बताया जाता है कि 46 शिक्षकों में दो टी-शर्ट पहनकर स्कूल गए थे. इसलिए इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इनमें मैनाटांड़ प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरापुर के शिक्षक चंदन कुमार और पवित्र प्रामाणिक शामिल हैं. 19 सितंबर को ये दोनों शिक्षक टी-शर्ट में स्कूल गए थे. दूसरी ओर ई-शिक्षा कोष एप पर बाकी शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति में गड़बड़ी पाई गई है. किसी ने स्कूल में तस्वीर नहीं ली है. किसी ने घर से तस्वीर ली है तो किसी ने ऑटो रिक्शा में ली है. इसके बाद अब स्पष्टीकरण मांगा गया है.
पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने पत्र जारी कर जवाब मांगा है. बता दें कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप के माध्यम से हर दिन उपस्थिति दर्ज करानी होती है. इसी के आधार पर एक अक्टूबर 2024 से वेतन भुगतान होना है. लगातार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के प्रयास को लेकर इस तरह के तमाम निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
उधर जारी किए पत्र में यह साफ कहा गया है कि शिक्षक/शिक्षिका दो दिनों के अंदर अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराएं. संतोषप्रद स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप में फर्जीवाड़ा कर उपस्थिति दर्ज करने अथवा जानबूझकर उपस्थिति में गड़बड़ी करने के आरोप में उस दिन के वेतन में कटौती की जाएगी. साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.