पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे किसान, बोले- पानी नहीं मिला तो इस बार खेती बर्बाद हो जाएगी, किसानों के लिए बिजली फ्री करें

खेतों में पानी दिए जाने की मांग को लेकर नौबतपुर के किसानों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे किसान पटना-नौबतपुर मुख्य मार्ग को बाजार के नजदीक जाम कर रखा है। किसानों ने कहा कि इस वर्ष वर्षा की स्थिति काफी भयावह है।
सरकार की ओर से नहर में पानी नहीं दिए जाने से किसानों के खेत सूखे पड़े हुए हैं। किसानों ने जो धान के बीज लगाए थे, वह भी अब सूखने लगे हैं। पानी के अभाव में धान के बीज पीले पड़ गए हैं। ऐसी स्थिति में किसान जाए तो कहां और करें तो क्या। किसानों ने कहा कि सरकार को किसानों के लिए बिजली फ्री करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से डीजल अनुदान दिए जाने की बात एक छलावा साबित हो रही है। किसानों ने कहा कि उन्हें डीजल अनुदान नहीं चाहिए। बल्कि किसानों को बिजली फ्री होनी चाहिए।
तरेत पाली गांव के किसान मुन्ना राय ने बताया कि सरकार को चाहिए की बलिदान लाॅक से 1400 क्यूसिक और विक्रम लाॅक 300 क्यूसिक नहर में पानी छोड़ी जाए। इसके बाद ही किसानों के खेतों में पटवन की व्यवस्था हो सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूरी तरह इस वर्ष खेती बर्बाद हो जाएगी।
