Movie prime

पटना के हीरो शोरूम में लगी भयानक आग, 50 से अधिक वाहन जलकर खाक, एक गार्ड की मौत

 

पटना के खुसरूपुर स्थित नगर नौसा रोड के नजदीक गुरुवार की सुबह हीरो कंपनी के शोरूम में अचानक आग लग गई. आग लगने से करीब 50 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गया. वहीं, गार्ड रोशन कुमार की जलने से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Patna Hero Showroom Fire Accident Photos; Security Guard Died | 50 से अधिक  गाड़ियां जलकर राख, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - Dainik  Bhaskar

ये हादसा जिले के खुसरूपुर थाना स्थित नगर नौसा रोड के नजदीक मां काली ऑटोमोबाइल में हुआ. बताया जा रहा कि आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिर इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. बताया जा रहा कि फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मिलकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बीच शोरूम में रखी गई दर्जनों गाड़ियां जलकर राख हो गई. 

वैसे इस घटना को लेकर लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 4:00 बजे खुसरूपुर के मां काली ऑटोमोबाइल हीरो शोरूम में अचानक धुआ उठने लगा. देखते ही देखते धुआ आग का रूप ले लिया और पूरा शोरूम तेजी से जलने लगा. इस बीच आसपास के लोगों के बीच आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. 

Hero और MRF के शोरूम में लगी आग, 50 से ज्यादा स्कूटर और बाइक जलकर खाक -  Mandla massive Fire in mrf tyre and Hero two wheeler showroom lclt - AajTak