Movie prime

एक ही परिवार के 7 झोपड़ियों में लगी आग, बेटी की शादी के लिए रखे सामान जले

 

बड़ी खबर दानापुर से सामने आ रही है. जहां एक परिवार की 7 झोपड़ियों में आग लग गई। गुलाब महतो के सातों बेटे बटन, रामनाथ, हीदर, रूपन, कामेश्वर, बृजु और शत्रुध्न महतो एक साथ इन्हीं झोपड़ियों में रहते थे। घटना के समय पूरा परिवार दियारा क्षेत्र में काम करने गया हुआ था।

एक झोपड़ी से पहले धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग बुझाने का प्रयास किया। फिर दमकल को सूचना दी गई। दो छोटी और एक बड़ी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पीड़ित परिवार की विद्या देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी होने वाली थी। शादी के लिए खरीदे गए गहने, नगदी, टीवी और पलंग सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में रखा राशन भी पूरी तरह जल गया। गनीमत रही कि घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ, अगर ऐसा होता तो आसपास के घरों को भी भारी नुकसान होता। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।