गया के महाबोधि मंदिर में फायरिंग, एक पुलिस कर्मी की मौत
Aug 25, 2023, 15:41 IST

बिहार के बोधगया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के महाबोधि मंदिर में शुक्रवार दोपहर फायरिंग हुई जिसमें एक पुलिस जवान की मौत हुई है. मृतक जवान का नाम सत्येंद्र यादव है. बताया जा रहा है कि जवान मंदिर की सुरक्षा में तैनात था. उसे तीन गोलियां लगी हैं. मौके पर ही उसकी मौत हो गई है.
वैसे रिपोर्ट्स की माने तो सत्येंद्र यादव ड्यूटी पर जा रहे थे. जिस रास्ते से वो जा रहे थे, वहां पत्थर पर फिसलन थी. इसकी वजह से उनका पैर फिसला और उनके हाथ में मौजूद कार्बाइन से लगातार तीन गोली चल गई. बताया जा रहा है कि सभी तीन गोलियां उनके सीने के पार हो गईं. एफएसएल की टीम को तत्काल प्रभाव से बुलाया गया है. फिलहाल सीनियर अधिकारियों का इंतजार किया जा रहा है.