गया के शेरघाटी कोर्ट परिसर में गोलीबारी, फोटू खान घायल, LJPR के नेता की हत्या का है आरोपी
गया के शेरघाटी कोर्ट परिसर में बुधवार (24 जुलाई) को अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है। दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए फोटू खान पर अपराधियों ने गोली चलाई। उसे दो गोली लगी है। एक पुलिसकर्मी के भी घायल है। फोटू खान को ही टारगेट करके अपराधियों ने फायरिंग की है। उसके हाथ में गोली लगी है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है। हालांकि, दो आरोपी फरार हो गया।
बता दें कि अगस्त 2023 में लोजपा (रा) के नेता मोहम्मद अनवर की सैलून में बेटे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का फोटू खान आरोपी है। गया के आमस में लोजपा (R) के नेता मोहम्मद अनवर की सैलून में बेटे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं। हत्या के बाद बदमाश पिस्टल और बाइक छोड़ दिया। हाईवे पर राहगीर की बाइक छीनकर भाग निकले। इधर, समर्थकों ने अनवर का शव स्कॉर्पियो में रखकर दिल्ली-कलकत्ता हाईवे (एनएच-2) को तक जाम कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हालांकि, आमस थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया की करीब 3.30 घंटे के बाद लोगों को समझा बुझाकर जाम हटा लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गया भेज दिया गया है।
वहीं, गोली लगने से घायल फोटू खान ने बताया कि उसकी हत्या हो सकती है। इसे लेकर आईजी, डीजीपी सभी के यहां पहले ही मेरी पत्नी के द्वारा आवेदन दिया गया है। फोटू खान को हाथ में गोली लगी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और अभी पुलिस के हवाले से कुछ बताया नहीं जा रहा है। मौके पर शेरघाटी एएसपी के. रामदास भी पहुंचे हैं।