Movie prime

पटना में BPSC अभ्यर्थी पर गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस

 

पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रामकृष्ण पथ में जिम कर वापस घर लौट रहे एक युवक पर फायरिंग हुई है। बाइक सवार दो अपराधियों ने बाइक रोक कर गोली मारी है, इसमें युवक बच गया। दूसरी फायरिंग के समय गोली बंदूक में फंस गई। युवक ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

अपराधी बाइक से फरार हो गए। युवक बीपीएससी की तैयारी करने वाला जयदीप है। वो सिवान का रहने वाले है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस के साथ-साथ विधि व्यवस्था डीएसपी 2 दिनेश कुमार पांडे भी मौके पर पहुंचे जहां घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी 2 दिनेश कुमार पांडे ने बताया है कि बुधवार की शाम बुलेट से आ रहे एक व्यक्ति के ऊपर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हमला किया है। घटना को अंजाम देने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है।