Movie prime

रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग, एक आरोपी धराया, फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी

 

पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के मसौढ़ी स्थित तनेरी इलाके में बीजेपी सांसद और पाटलिपुत्र प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले को निशाना बनाया गया.इस मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी  विकाश कुमार उर्फ विकाश यादव को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है.

मसौढ़ी थाना अंतर्गत गोपालपुर मैथ के पास शनिवार की रात अज्ञात हमलावरों ने सांसद रामकृपाल यादव पर जानलेवा हमला और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था .इस मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए अखिलेश यादव, बिट्टू यादव,सूरज यादव, विकाश यादव, गौतम यादव ,और आदित्य यादव पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया. 

 कुल 6 लोगों  पर जानलेवा हमला कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे पाटलिपुत्र प्रत्याशी राम कृपाल यादव बाल बाल बचे, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बता दें पाटलिपुत्र से भाजपा उम्मीदवार राम कृपाल यादव शनिवार रात बाल-बाल बच गए. उनके काफिले पर अचानक हमला कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं. जिस समय यह घटना हुई राम कृपाल यादव पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के मसौढ़ी इलाके में थे. राम कृपाल यादव कभी लालू यादव के करीबी माने जाते थे, लेकिन अब वह भाजपा के साथ हैं. वह साल 2014 से पाटलिपुत्र सीट जीतते आ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से है. मीसा पिछले पिछले दो आम चुनावों में रामकृपाल से हारती आ रही हैं.