Movie prime

बिहार के कैमूर में तालाब में नहाने के दौरान एक ही परिवार के पांच बच्चे की मौत

 

बिहार के कैमूर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तालाब में नहाने के दौरान एक ही परिवार के पांच बच्चे की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। दिल दहला देने वाली यह घटना करमचट थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव की है.

दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा,  two-children-died-due-to-drowning-in-simdega

रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार के लोग सोमवार की सुबह धान काटने के लिए खेत में गए थे. सभी बच्चे खाना पहुंचाने के लिए खेत में गए थे. वहां से वापस लौटने के दौरान तालाब में स्नान करने के लिए उतर गए. इस दौरान पांच बच्चे गहरे पानी में चले गए जबति तीन बच्चे अभी किनारे पर थे. बच्चों को डूबता देख ग्रामीणों ने तालाबा में छलांग लगा दी. तीन बच्चों को तो बचा लिया गया लेकिन पांच अन्य बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. 

मृतकों में शिक्षक सुशील राम की तीन पुत्री शामिल हैं. जिसमें अनु प्रिया 12 वर्ष, अंशु प्रिया दस वर्ष व मधु कुमारी आठ वर्ष शामिल है. जबकि उनके छोटे भाई सुनील राम की एक पुत्री अपुर्वा कुमारी चार वर्ष व सुशील व सुनील की बहन रिंकू देवी का पुत्र अमन कुमार चार वर्ष की भी डूबने से मौत हो गई. वहीं, सुनील राम का पुत्र आयुष दस वर्ष व पुत्री आयुषी आठ वर्ष व सुशील राम का एक पुत्र अंकित कुमार 11 वर्ष बच गए.