Movie prime

दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में अब तक पांच की मौत, रेल प्रशासन ने मुआवजे का किया ऐलान

 

बिहार के बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर में बड़ा रेल हादसा हो गया है. नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. जिनमें तीन बोगी पूरी तरह पलट गईं. हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जिसमें चार की पुष्टि हुई है. मरने वालों में एक मां और आठ साल की बच्ची भी शामिल है, जबकि दो अलग-अलग युवकों की मौत हुई है. वैसे रेल प्रशासन ने बक्सर रेल हादसे पर मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार मुआवजे का ऐलान कर दिया है. ट्रेन के गार्ड ने बताया कि जब हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन 100 किलोमीटर प्रतिघंंटे की रफ्तार पकड़ चुकी.

सोने की तैयारी कर रहे थे यात्री, अचानक लगा झटका, दूसरे ट्रैक पर बिखर गईं  बोगियां... बक्सर ट्रेन हादसे की जानिए एक-एक डिटेल - Bihar Buxar Passengers  preparing ...

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफर-तफरी मच गई.  ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से असम के कामाख्या जा रही थी. इसी बीच बिहार के बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर में ये ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में लोग ट्रेन से बाहर निकलते और इधर-उधर भागते नजर आ रहे है. फिलहाल रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. उत्तर रेलवे ने पटना के लिए 9771449971, दानापुर के लिए - 8905697493, आरा के लिए 8306182542, और कंट्रोल रूम के लिए 7759070004 नंबर जारी किया है.

north east express several coaches derail at raghunathpur station buxar axs  | बिहार में बड़ा रेल हादसा, दिल्ली से आ रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हुई  बेपटरी, 6 लोगों के मौत, 60 से ...