पूर्णिया की उड़ान तैयार: बिहार को मिलेगी नई रफ्तार, पप्पू यादव ने बताया सितंबर से शुरू होंगी सेवाएं
Purnia: बिहारवासियों के लिए राहत और गर्व की खबर है। लंबे इंतजार के बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। रविवार को पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एयरपोर्ट का दौरा किया और वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया। सांसद ने बताया कि 26 अगस्त से इंडिगो एयरलाइंस की टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी और सितंबर से विमान उड़ान भरना शुरू कर देंगे। शुरुआती उड़ानें पटना, दिल्ली और कोलकाता के लिए हो सकती हैं। हालांकि, रूट की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
"यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं, लोगों के सपनों की उड़ान है"
पप्पू यादव ने इसे पूर्णिया के लोगों की ऐतिहासिक जीत बताया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक हवाईअड्डा नहीं, यह हमारे सपनों को आसमान से जोड़ने वाला प्लेटफॉर्म है। यह उस जन-आंदोलन का नतीजा है जो जनता के विश्वास और आशीर्वाद से संभव हुआ।”
राज्य सरकार पर सवाल, काम में देरी से नाराज़
निरीक्षण के दौरान पप्पू यादव ने एयरपोर्ट की घेराबंदी और सड़क कनेक्टिविटी में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है, लेकिन राज्य सरकार की धीमी प्रक्रिया के कारण अंतिम तैयारियां लटक रही हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर सड़क और सौंदर्यीकरण का काम जल्दी नहीं हुआ, तो विमान सेवा के शुरू होने में रुकावट आ सकती है। उन्होंने मांग की कि अब राज्य सरकार सहयोग करे ताकि बिना किसी अड़चन के उड़ानें शुरू हो सकें।
बिहार को मिलेगा बड़ा फायदा
पूर्णिया एयरपोर्ट चालू होने से कोसी-सीमांचल क्षेत्र के लोगों को सीधा हवाई कनेक्शन मिलेगा, जिससे यात्रा में समय बचेगा और व्यापार, शिक्षा व रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। यह एयरपोर्ट पटना और दरभंगा के बाद उत्तर बिहार का तीसरा बड़ा हवाई ठिकाना बन सकता है।







