Movie prime

जदयू के पूर्व विधायक ललन पासवान को मिली जान से मारने की घमकी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगाई गुहार

 

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और चेनारी विधानसभा के पूर्व विधायक ललन पासवान को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को पटना के हवाईअड्डा थाने में शिकायत दर्ज करने का आवेदन दिया. उन्होंने कहा है कि स्थानीय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. इस वजह से उनका परिवार परेशान है. 

जदयू के पूर्व विधायक ललन पासवान को मिली जान से मारने की धमकी, थाने में दर्ज  कराई शिकायत | Udaipur Kiran

इस मामले पर ललन पासवान ने बताया कि कौटिल्य नगर में उनके घर के पास देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. गांजा, स्मैक, शराब सहित अन्य नशीली पदार्थों का लोग सेवन करते हैं. इसकी शिकायत वे पहले भी पुलिस से कर चुके हैं. पुलिस के अफसर भी शिकायत नहीं सुनते. कोई रिस्पॉन्स नहीं देता है। उन्होंने आगे बताया कि एक दिन उनके घर के सामने किसी ने गाड़ियां खड़ी की हुई थीं. मैंने उन्हें हटाने को कहा तो वहां मौजूद लोगों ने जान से मारने की धमकी दी. वो कहने लगे कि मकान बेचकर वापस अपने घर सासाराम के चेनारी चले जाओ. इस घटना के बाद ललन पासवान ने तुरंत पुलिस से गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अपनी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा हूँ.