Movie prime

परबत्ता के पूर्व विधायक डॉ. संजीव कुमार ने किया KPL सीजन–4 फाइनल का उद्घाटन, तेमथा ने दर्ज की रोमांचक जीत

 
Bihar news

खगड़िया: कन्हैयाचक प्रीमियर लीग (KPL) सीजन–4 के फाइनल मुकाबले का भव्य आयोजन कन्हैयाचक मैदान पर किया गया। इस मुकाबले का उद्घाटन परबत्ता विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. संजीव कुमार और खगड़िया–बेगूसराय क्षेत्र के एमएलसी राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फाइनल मैच कन्हैयाचक और तेमथा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

Khagariya news

उद्घाटन समारोह के दौरान मैदान खेल प्रेमियों से खचाखच भरा रहा। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी ने पूरे आयोजन को उत्सव जैसा माहौल दे दिया। दोनों अतिथियों का आयोजकों की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

मैच में तेमथा के कप्तान गोलू मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कन्हैयाचक की ओर से ओपनर बल्लेबाज काजू ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, अन्य बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके और पूरी टीम 19 ओवर में 267 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेमथा की टीम की ओर से रितेश ने बेहतरीन शतक लगाकर टीम को जीत की राह पर बनाए रखा। मुकाबला आखिरी ओवर तक रोमांचक बना रहा। अंतिम ओवर में 16 रनों की जरूरत थी, जिसे बल्लेबाज सिमरन ने लगातार तीन छक्के लगाकर पूरा कर दिया। इस तरह तेमथा की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

मैच के दौरान डॉ. संजीव कुमार के समर्थकों ने “मेरा शेर आया” के नारों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पूरे मैदान में जोश और उमंग का माहौल बना रहा।

मैच के बाद डॉ. संजीव कुमार ने नयागांव और डुमरिया खुर्द गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों, युवाओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों को लेकर सुझाव लिए। ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह आयोजन न केवल खेल भावना का प्रतीक बना, बल्कि स्थानीय युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता नजर आया।