Movie prime

बिहार के 4 युवकों की गुरुग्राम में झुलसने से मौत, मृतकों में एक ही परिवार के 3 लोग शामिल

 

बिहार के मोतिहारी निवासी 4 युवकों की मौत गुरुग्राम में एक हादसे में हो गयी. घोड़ासहन थाना क्षेत्र के खैरवा लौखान के एक ही परिवार के तीन युवकों समेत 4 युवकों की जान हरियाणा के गुरुग्राम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में आकर झुलसने से हो गयी. इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही हैं.


मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में किराए के कमरे में सो रहे चार युवकों की एक साथ मौत हो गयी. शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में बुरी तरह झुलसने से चारों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान खैरवा टोला लौखान निवासी मो.शकूर के दो पुत्र, 26 वर्षीय नूर आलम व 22 वर्षीय पुत्र मुश्ताक आलम, मो. मोफीज मियां के 18 वर्षीय पुत्र मो.अमन तथा चिरैया थाना क्षेत्र के मो.सैफीउल्लाह के 20 वर्षीय पुत्र मो.साहिल आलम के रूप में की गई हैं. मृतक नूर आलम, मुश्ताक व अमन एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं तथा मो. साहिल मृतक नूर आलम व मुश्ताक के रिश्ते में ममेरे भाई बताए जा रहे है.

मृतक के चाचा मो. हफिज ने बताया कि करीब दो-तीन वर्षों से नूर आलम, मुश्ताक आलम व मो.साहिल हरियाणा के गुरुग्राम रहकर पर्ल ग्लोबल लिमिटेड कंपनी में सिलाई का कार्य करते थे. वहीं मो. अमन वहां अपने माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई करने के साथ ही पार्ट टाइम जॉब भी करता था. उन्होंने बताया कि घटना की देर शाम सभी मृतक कम्पनी में कार्य करके अपने कमरे में लौटे व खाना बना खाकर सभी सो गए. देर रात्रि करीब साढ़े 12 बजे अगल-बगल के लोग व सड़क पर चल रहे राहगीरों ने उनके कमरे से धुंआ व आग की लपटें देखा तो बगल के मकान में सो रहे मृतक नूर आलम के पिता शकूर मियां को इसकी सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पहुंचे शकूर व लोगों ने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण नही खुला.

बताया गया कि जब तमाम प्रयास के बाद कमरा नहीं खुला तो लोगो ने पुलिस व अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर आग पर काबू पाया. तब तक सभी चारों युवकों की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई थी. इस दौरान पुलिस ने सभी शवो को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम की करवाई में जुट गई.