Movie prime

पटना में गंगा ने फिर दिखाया रौद्र रूप: खतरे के निशान से ऊपर बह रही है नदी, CM नीतीश ने किया निरीक्षण

 
patna nitish kumar

Patna: बिहार की जीवनरेखा मानी जाने वाली गंगा नदी इस समय पटना समेत पूरे मध्य और पूर्वी बिहार में उफान पर है। बक्सर से लेकर भागलपुर तक गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और हालात अब अलर्ट मोड में पहुंच चुके हैं। घाटों पर पानी खतरे के निशान को पार करने लगा है और दियारा क्षेत्र में पानी का दबाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

CM नीतीश ने JP Ganga Path से किया निरीक्षण

गंगा के जलस्तर में तेज़ बढ़ोतरी के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ से निरीक्षण किया। उन्होंने खुद गंगा की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में लोगों की जान-माल को नुकसान नहीं होना चाहिए और राहत-बचाव तैयारियां पूर्ण रूप से दुरुस्त रहें।

गंगा का ताज़ा जलस्तर (19 जुलाई 2025)

table
दीघा घाट और गांधी घाट जैसे लोकप्रिय स्थलों पर पानी अब सीढ़ियों तक पहुंच चुका है। खतरे का निशान पार होते ही नदी के आसपास बसे इलाकों में दहशत का माहौल है।

बचाव और राहत: मैदान में जुटा प्रशासन

पटना जिला प्रशासन ने जलभराव और बाढ़ से निपटने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं:

  • 119 सुरक्षित स्थल चिन्हित – जहां राहत शिविर और कम्युनिटी किचन स्थापित किए जाएंगे।
  • 245 नाविकों की टीमें तैनात – पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए नावें और गोताखोर तैनात किए गए हैं।
  • SDRF की 2 टीमें और दीदारगंज में NDRF की 1 टीम स्टैंडबाय मोड पर हैं।
  • 24x7 कंट्रोल रूम सक्रिय – आपात संपर्क नंबर: 0612-2210118

इसके साथ ही जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी और अंचलाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी और संवाद सुनिश्चित करें।

स्थानीय निवासियों से अपील

प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें, नदी किनारे ना जाएं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें। जलस्तर की निगरानी रीयल टाइम की जा रही है और जरूरत पड़ने पर त्वरित राहत पहुंचाने की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है। गंगा की रफ्तार फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही। हालात बिगड़ने से पहले तैयारी की नीति पर काम कर रही नीतीश सरकार बाढ़ से जुड़े हर पहलू पर नजर बनाए हुए है।