Movie prime

गिरिराज सिंह बोले- 2015 में नीतीश कुमार ने जीवनदान दिया था, फिर 22 पर अटकेंगे

 

आरजेडी के 28वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने भविष्यवाणी की थी कि अगस्त के महीने में नरेंद्र मोदी की सरकार गिर जाएगी। लालू के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लालू-तेजस्वी नीतीश कुमार का पैर पूजे। नीतीश का फोटो लगाकर बाप-बेटा उनके चरण छूए। क्योंकि, नीतीश कुमार ने ही 2015 में लाइफ दे दिया था। लालू-तेजस्वी फिर अगली बार 22 सीट पर अटकेंगे।

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव में 200 सीटों के पार का भी दावा कर रही है। कल भाजपा के अभिनंदन समारोह के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि जनता के ख़िलाफ जो साज़िश हो रही है। जल्द ही उसका पर्दाफाश करूंगा। अब लुका-छिपी से काम नहीं चलेगा। लालू यादव ने जीवन भर अराजकता फैलाने का काम किया है।

गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश जी से एक भूल हुई है। वो है लालू यादव को फिर से जीवन देना, तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बना कर। क्योंकि नीतीश जी ने ही तेजस्वी को बनाया है। बिहार में माई और बाप समीकरण खत्म करना होगा। यहां राम राज्य स्थापित करना होगा। इसके साथ ही दशहरा के बाद किशनगंज में महायज्ञ का ऐलान भी किया।

गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश जी से एक भूल हुई है। वो है लालू यादव को फिर से जीवन देना, तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बना कर। क्योंकि नीतीश जी ने ही तेजस्वी को बनाया है। बिहार में माई और बाप समीकरण खत्म करना होगा। यहां राम राज्य स्थापित करना होगा। इसके साथ ही दशहरा के बाद किशनगंज में महायज्ञ का ऐलान भी किया।
 

News Hub