बारिश में रील बना रही थी लड़की, तभी आसमान से गिरी बिजली, जानिए फिर क्या हुआ
Jun 26, 2024, 15:18 IST

बारिश से भीगकर बना रही थी रील
सीतामढ़ी जिले में काफी दिनों बाद मंगलवार को कुछ देर बारिश हुई और बुधवार को बारिश हो रही है। इस बारिश में भी युवा और युवती रील बनाने में जुट गए हैं। जिले के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी मुखिया राघवेन्द्र भगत उर्फ कमाल भगत की बेटी सानिया कुमारी अपने पड़ोसी देवनारायण भगत के छत पर बारिश में चहलकदमी कर रही थी। वह झूम-झूमकर बारिश की फुहार का आनंद ले रही थी। वहीं, उसकी सहेली उसका विडियो बना रही थी। उसी क्रम में अचानक वज्रपात हुआ। संयोग रहा कि सानिया से कुछ दूरी पर ठनका गिरा। अन्यथा अनहोनी हो जाती। ऊपर वाले ने उसे बाल-बाल बचा लिया। अब शायद की वह बरसात में रील बनाने की सोचेगी भी।
बारिश होने से खेतों में पानी लगा है। जिन किसानों का बिचड़ा तैयार हो चुका है, वो धान की रोपनी के लिए खेतों में पहुंचने लगे हैं। किसान चाहते हैं कि इस बारिश का लाभ उठाकर अधिक से अधिक रोपनी कर सके। इधर, युवा इस बारिश का आनंद अलग अंदाज में उठा रहे हैं। शहर के लोगों को कीचड़ से नफरत है, तो ग्रामीण क्षेत्रों के युवा कैसे खेत में कीचड़ का आनंद उठा रहे हैं, की एक तस्वीर और वीडियो सामने आ रहे हैं।
