Movie prime

गया नगर निगम की वार्ड 40 की महिला पार्षद की अच्छी पहल, सभी सफाईकर्मी को ऊनी वस्त्र दिया

 

गया में पिछले एक सप्ताह से हाड़ कपकपाने वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस ठंड में अहले से सुबह से नगर निगम के सफ़ाईकर्मी पूरे कार्यो का निर्वाहन पूरे जिम्मेदारी से कर रहे हैं। ऐसे में नगर निगम ने कई वार्डों के सफाईकर्मियों को ना मात्र के बराबर ऊनी वस्त्र मुहैया कराया है तो नगर निगम के वार्ड संख्या 40 की महिला पार्षद चंदू देवी व उनके पुत्र सुदामा कुमार दुबे उर्फ छोटू आगे आएं और अपनी ओर से पहल करते हुए सभी सफाईकर्मियों को ऊनी वस्त्र का वितरण किया।

शहर के सूर्यकुंड स्थित 53 सफाईकर्मी में शेष बचे 45 सफाईकर्मियों को अपने निजी फंड से उन्होंने पुरुष सफाईकर्मियों को जैकेट और महिला सफाईकर्मियों को शॉल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने मास्क और हाथ ग्लब्स भी दिए।
प

मौके पर पार्षद चंदू देवी ने कहा कि निगम ने जरूरत से बहुत कम हमारे सफाईकर्मियों को ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराया। उनके सम्मान को लेकर हमने निजी फंड से सभी सम्मानित सफाईकर्मियों को ऊनी वस्त्र सम्मान पूर्वक दिया गया. लगभग 45 सफाईकर्मियों के बीच जैकेट, शॉल सहित अन्य ऊनी वस्त्र दिए गए हैं।

वहीं पार्षद प्रतिनिधि सुदामा कुमार दुबे ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड में जब लोग रजाई से निकलने से हिम्मत नहीं कर रहे हैं. ऐसे हमारे स्वच्छता के सिपाही अहले सुबह से ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहें। 

नगर निगम ने हमारे 53 सफाईकर्मियों में से सिर्फ 8 जैकेट दिए हैं। सवाल यह है कि अन्य सफाईकर्मियों को ठंड नहीं लगती है। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, अपने निजी फंड से सभी सफाईकर्मियों को ऊनि वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।