Movie prime

वैकेंसी का ढोल पीट रही सरकार, BSSC को छात्रों का अल्टीमेटम, बोले- परीक्षा की तिथि जारी हो, वरना 1 अगस्त को होगा आंदोलन

 

बिहार कर्मचारी चयन आयोग अर्थात बीएसएससी की कार्यशैली से प्रदेश के 27 लाख से अधिक अभ्यर्थी नाराज चल रहे हैं. इसके पीछे वजह यह है कि बीते वर्ष नवंबर-दिसंबर में 12199 पदों पर आई वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई लेकिन अब परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई है. इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है. छात्रों ने अब आयोग के साथ-साथ बिहार सरकार को आंदोलन का अल्टीमेटम दे दिया है.

अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तिथि जारी करने की मांग को लेकर 24 जुलाई को ट्विटर ट्रेंड करने का अल्टीमेट दिया है. सोशल मीडिया पर अपना प्रोटेस्ट करेंगे. इसके बावजूद यदि आयोग तिथि जारी नहीं करता है तो 1 अगस्त को पटना की सड़कों पर लाखों अभ्यर्थी उतरकर आयोग कार्यालय का घेराव करेंगे.

आंदोलन की रणनीति को लेकर के नाराज बीएसएससी अभ्यर्थियों ने सोमवार को पटना के गांधी मैदान में बैठक की. छात्र नेता दिलीप ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की कार्यशाली शुरू से ही विवादों में रही है. प्रथम इंटर स्तरीय बहाली आई थी तो पहली बार पेपर लीक हुआ. दूसरी बार धांधली सेटिंग का आरोप लगा और 8 वर्ष में बहाली पूरी हुई. इस बार भी नोटिफिकेशन निकालने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुए 8 महीने हो गए लेकिन परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गयी.

पटना सिविल कोर्ट में क्लर्क और चपरासी के पदों पर वैकेंसी आए 21 महीने से अधिक हो गए हैं लेकिन परीक्षा अब तक नहीं हुई है. सरकार जल्द से जल्द इन दोनों परीक्षाओं की तिथि की घोषणा करें अन्यथा नाराज छात्रों के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बच रहा है.

छात्र आलोक कुमार ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग पर भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. कहा कि उनके जैसे 27 लाख से अधिक अभ्यर्थी संकट में हैं. सभी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस संबंध में आयोग कुछ नहीं कह रहा है. इसके अलावा सिविल कोर्ट की वैकेंसी 21 महीने से लंबित है.