Movie prime

जहानाबाद के कुर्मा संस्कृत पब्लिक स्कूल पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, बच्चों को किया पुरस्कृत

 
राज्यपाल

जहानाबाद के कुर्मा संस्कृत पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे और बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।

सबसे पहले राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गआ। इसके बाद मंच पर पहुंचने पर कार्यक्रम के संचालनकर्ता ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने अपने संबोधन में बच्चों के विकास और शिक्षा को लेकर अपने विचार रखे।

राज्यपाल ने इस तरह के कार्यक्रम के लिए आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इसके बाद विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्रा द्वारा लगाए गए बाल विज्ञान शोध के स्टालों का निरीक्षण किया और बच्चों से भी बातचीत की। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।