पनोरमा सिटी परिसर में टावर-04 की भव्य लॉन्चिंग, संजीव मिश्रा ने कही बड़ी बात

आज धनतेरस के अवसर पर पूर्णिया के गुलाबबाग स्थित पनोरमा ग्रुप के पनोरमा सिटी परिसर में पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा फिता काटकर टावर -04 की भव्य लॉन्चिंग की। इस मौके पनोरमा सिटी पार्क को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा की पनोरमा ग्रुप 2016 से ही पूर्णिया समेत कोशी-सीमांचल के लोगों को आशियाना बनाकर देने का काम करते आ रहा है। जो निरंतर पूर्णिया को रियल एस्टेट के क्षेत्र विकसित व समृद्ध बनाने का संकल्प लेकर कार्य करता रहेगा।
बता दें कि पनोरमा ग्रुप पूर्णिया, अररिया,सुपौल के छातापुर में रियल एस्टेट से लेकर शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। यही नहीं पनोरमा ग्रुप समय-समय पर गरीब व लाचार लोगों के बीच स्वास्थ्य शिविर लगाकर मदद भी करता रहता हैं। धनतेरस के मौके पर आयोजित पनोरमा सिटी परिसर गुलाबबाग में टावर-04 के भव्य लांचिंग के अवसर पर संगीत कार्यक्रम का भीआयोजन किया गया था इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल लोगों का कलाकारो ने खूब मनोरंजन किया। जिससे दर्शक दीर्घा में बैठे लोग ने तालिया बजाने पर मजबूर हो गए।

वहीं कार्यक्रम में पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह सामाजिक कार्यकर्त्ता संजीव मिश्रा के अलावा सीईओ श्री नंदन झा,मैनेजर रितेश कुमार झा,कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन,विक्रम भगत,अजय भगत,अनुज पाठक,पवन मिश्रा,अरूण झा,चंदन,दिलीप,बसंत,महेश,सुनील,सागर,रोमा,नेहा,प्रिति व अन्य लोग मौजूद थे।