Movie prime

बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब पटना जंक्शन पर जाम का झंझट खत्म...

Patna: नया सब-वे मौजूदा सब-वे (Existing Subway) से जुड़ा रहेगा. इसमें एस्केलेटर (Escalator), लिफ्ट (Lift) और ट्रैवलेटर (Travelator) जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे बुजुर्ग, बच्चे और भारी सामान वाले यात्रियों को सुविधा मिले. यह पटना मेट्रो के दो प्रमुख कॉरिडोर (Metro Corridors) को जोड़ने का काम करेगा...
 
PATNA JUNCTION

Patna: पटना के यात्रियों (Passengers) के लिए बड़ी सुविधा (Facility) आने वाली है. पटना जंक्शन (Patna Junction) के पास महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) के सामने एक नया अंडरग्राउंड सब-वे (Underground Subway) बनने जा रहा है. इस सब-वे से बुद्धा स्मृति पार्क (Buddha Smriti Park) के सामने बनने वाले इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन (Interchange Metro Station) तक सीधी आवाजाही (Direct Connectivity) संभव होगी।सर्वे (Survey) और जमीन की बैरिकेडिंग (Barricading) का काम पूरा हो चुका है. खुदाई (Excavation) मई महीने से शुरू होगी. इसके लिए 17 मीटर लंबी टीबीएम मशीन (TBM Machine) का इस्तेमाल किया जाएगा.

Underground excavation for Patna Metro begins near Mahavir Mandir

नए सब-वे की खासियत

नया सब-वे मौजूदा सब-वे (Existing Subway) से जुड़ा रहेगा. इसमें एस्केलेटर (Escalator), लिफ्ट (Lift) और ट्रैवलेटर (Travelator) जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे बुजुर्ग, बच्चे और भारी सामान वाले यात्रियों को सुविधा मिले. यह पटना मेट्रो के दो प्रमुख कॉरिडोर (Metro Corridors) को जोड़ने का काम करेगा. दानापुर (Danapur) से बेली रोड (Belly Road) होते हुए पटना जंक्शन तक. पीएमसीएच (PMCH) से गांधी मैदान (Gandhi Maidan) होते हुए पटना जंक्शन तक. बुद्धा स्मृति पार्क मेट्रो स्टेशन दोनों लाइनों का इंटरचेंज प्वाइंट (Interchange Point) बनेगा.

निर्माण के कारण बदले ट्रैफिक रूट

पटना जंक्शन का मुख्य गेट फिलहाल बंद कर दिया गया है. यात्रियों के लिए महावीर मंदिर और दूध मार्केट की ओर 8 फीट चौड़ा वैकल्पिक रास्ता (Alternate Route) बनाया गया है. फोर-व्हीलर (Four-Wheeler) यात्रियों के लिए जीपीओ गोलंबर (GPO Golambar) और मीठापुर फ्लाईओवर (Meethapur Flyover) के नीचे से वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है. मेट्रो अधिकारियों (Metro Officials) का कहना है कि नया सब-वे पटना जंक्शन क्षेत्र की ट्रैफिक (Traffic) और पैदल यात्रियों (Pedestrians) की समस्याओं का समाधान करेगा और शहर में कनेक्टिविटी (Connectivity) बढ़ाएगा.