Movie prime

अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे अतिथि शिक्षक, MLC डॉ संजय कुमार सिंह बोले- सरकार को निर्णय लेना चाहिए

 

पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर कॉलेज के अतिथि शिक्षकों धरना जारी है. आज भी करीब 2000 से अधिक अथिति शिक्षक धरना स्थल पर मौजूद हैं. बीते दिन 6 मार्च को एमएलसी डॉ संजय कुमार सिंह भी धरना स्थल पहुंचे थे. उन्होंने वहां कहा कि अतिथि प्राध्यापकों की वर्षों की सेवा की अनदेखी करना न्यायसंगत नहीं है. सरकार को शीघ्र ही इनकी सेवा के नियमितीकरण व स्थायित्व पर ठोस निर्णय लेना चाहिए. इससे उच्च शिक्षा में निरंतरता व गुणवत्ता बनी रहे. उन्होंने सदन में भी अतिथि शिक्षकों की मांग  को उठाया.

तस्वीर

एमएलसी डॉ बीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि बिहार में पहले भी अस्थायी सहायक प्राध्यापकों की सेवा नियमित की जा चुकी है. वहीं बिहार सरकार को अतिथि सहायक प्राध्यापकों की सेवा भी नियमित करनी चाहिए. वहीं इस मौके पर विधायक डॉ संदीप सौरभ ने धरने का समर्थन करते हुए कहा कि अतिथि सहायक प्राध्यापकों के नियमितीकरण के संघर्ष के साथ हूं और आपकी समस्या सदन में इस बार भी उठाऊंगा. इस मौके पर डॉ सतीश कुमार दास, डॉ आनंद आजाद,डॉ ललित किशोर,डॉ हरिमोहन कुमार, डॉ आदित्य आनन्द, डॉ बच्चा कुमार रजक, डॉ मुकेश कुमार निराला, विद्यानंद विधाता व अन्य लोग भी उपस्थित थे.