स्कूल में मीड डे मील नहीं देने देता था हेडमास्टर, अभिभावक की शिकायत के बाद हुई हाथापाई, वीडियो वायरल

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित एक स्कूल में जमकर बवाल हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट क मुताबिक यहां कुछ छात्रों के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। इस दौरान मोतीपुर प्रखंड स्थित महमदपुर राजा के प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर के साथ अभिभावकों की झड़प और हाथापाई भी हो गई। इस हाथापाई का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हेडमास्टर और एक बुजुर्ग परिजन के बीच हाथापाई हो रही है। इस दौरान वहां कई अन्य लोग भी मौजूद हैं और वहां गाली-गलौज भी हो रहा है। हालांकि, न्यूज हाट इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों के अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल में छात्रों के बीच मीड डे मील का वितरण नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा गांव के लोग स्कूल प्रबंधन द्वारा एक महिला सफाईकर्मी संजू देवी को भी स्कूल से हटाए जाने की बात से नाराज थे। संजू देवी गांव की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को छात्रों के परिजन इन्हीं सब बातों को लेकर स्कूल के हेडमास्टर विद्यानंद कुमार से बातचीत करने पहुंचे थे।

लेकिन इस दौरान वहां हंगामा खड़ा हो गया और हाथापाई की नौबत आ गई। हेडमास्टर का आरोप है कि कुछ ग्रामीण नशे में स्कूल परिसर में आकर हंगामा करते हैं। लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो गांव वाले मारपीट पर उतर आए। बताया जा रहा है कि मौके पर स्कूल की सचिव फूलमति देवी और पुलिस के पहुंचने के बाद इस हल्ला-हंगामा को शांत करवाया गया। इधर स्कूल की सचिव ने भी हेडमास्टर के व्यवहार की आलोचना की है। कहा जा रहा है कि स्कूल में मीड डे मील ना मिलने की शिकायत परिजनों ने बीडीओ से भी की है और पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।