Movie prime

शाह के बिहार दौरे से पहले पटना से पश्चिम चंपारण तक हाई अलर्ट, आतंकी हमले की जताई गई आशंका

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर शनिवार को आ रहे हैं. वह बिहार के पटना और पश्चिम चंपारण में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह पश्चिम चंपारण में जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तो वहीं वह पटना में स्वामी सहजानंज सरस्वती की जंयती के मौके पर आयोजित किसान समागम में भी शामिल होंगे. लेकिन उनके आने से पहले बिहार पुलिस पटना से पश्चिम चंपारण तक हाई अलर्ट पर है. इसका मुख्य कारण अमित शाह पर बिहार में आतंकी हमला करने को लेकर जताई गई आशंका है.

Amit shah will officiate UP meet to elect new chief minister

जानकारी के अनुसार ख़ुफ़िया एजेंसियों को ऐसी सूचना मिली है अमित शाह पर बिहार में आतंकी हमला हो सकता है. उन्हें स्टिंगर मिसाइल से निशाना बनाया जा सकता है. इसी के बाद अमित शाह के दोनों कार्यक्रम स्थल की न सिर्फ सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वैसे अमित शाह के बिहार दौरे से पहले सूबे के एडिशनल डीजीपी की ओर से पटना और पश्चिमी चंपारण के डीएम, एसएसपी को पत्र भेजा गया है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री के बिहार दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रखने का निर्देश दिया गया है. इसी के मद्देनजर भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां-जहां में शाह का कार्यक्रम है वहां पूरी मुस्तैदी रखने के लिए भी कहा गया है.