BPSC मामले पर हाईकोर्ट में फिर सुनवाई टली, शाम में तेजस्वी से मिल सकते हैं अभ्यर्थी

पटना हाईकोर्ट में आज यानी मंगलवार को BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने को लेकर होने वाली सुनवाई टल गई है। जज के छुट्टी पर होने की वजह से इस मामले की सुनवाई आज टली है। अगली सुनवाई कल यानी 5 फरवरी को होगी। इससे पहले 31 जनवरी को भी जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल के छुट्टी पर होने की वजह से हियरिंग नहीं हो पाई थी। इस बीच BPSC कैंडिडेट नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे, लेकिन वे घर पर नहीं थे। जानकारी के मुताबिक, राबड़ी आवास की ओर से अभ्यर्थियों को शाम में 4 से 5 बजे के बीच मिलने का समय दिया गया है।
30 जनवरी को 70वीं PT को रद्द करवाने के लिए पटना में कैंडिडेट्स ने 8 घंटे तक उग्र प्रदर्शन किया था। इस दौरान 3 बार कैंडिडेट्स और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई थी। सबसे पहले BPSC ऑफिस के बाहर, फिर JDU दफ्तर के बाहर। इसके बाद डाकबंगला चौराहे पर दोनों आमने-सामने हुए। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन देर शाम साढ़े 7 बजे खत्म हुआ था।

16 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने 30 जनवरी से पहले BPSC को एफिडेविट देने को कहा था। हालांकि, कोर्ट ने PT एग्जाम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज समेत कई अन्य याचिकाएं BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में दायर की गई है। इसे अब एक साथ जोड़ दिया गया है।