सेवा का सम्मान: विभिन्न जिलों में समाजसेवियों को किया गया सम्मानित, संगठन को मिली नई ऊर्जा
Bihar news: समाज सेवा और संगठन को मजबूत करने की दिशा में सेवा का सम्मान कार्यक्रम के तहत कई जिलों और शाखाओं में आयोजन किए गए। इस दौरान समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ और सक्रिय समाजबंधुओं को सम्मानित किया गया। साथ ही शाखाओं के सदस्यों के साथ संवाद कर स्थानीय समस्याओं और संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा हुई।

औरंगाबाद निवासी श्री कन्हैया लाल सेठी को समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उनकी अनुपस्थिति में यह सम्मान उनके सुपुत्र श्री सुरेंद्र जैन ने ग्रहण किया।

नबीनगर शाखा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाजबंधुओं ने सम्मेलन के पदाधिकारियों का स्वागत किया। यहां श्री कैलाश प्रसाद कारीवाल को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में प्रादेशिक कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई और शाखा चुनाव संपन्न कर नई टीम का गठन किया गया। साथ ही सम्मेलन परिवार में एक नए सदस्य को जोड़ा गया।

डेहरी ऑन सोन शाखा में आयोजित बैठक में विवाह में देरी, कमजोर परिवारों के लिए रोजगार, पलायन और बुजुर्गों की समस्याओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर श्री संत कुमार शर्मा (शाखा संरक्षक) को समाज सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उपस्थित सदस्यों ने कन्या विवाह योजना और पटना में प्रस्तावित सम्मेलन भवन निर्माण योजना की सराहना की।

इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा करने वाले कई अन्य गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।जिनके नाम हैं:
1. सासाराम से श्री विश्वनाथ सर्राफ (अधिवक्ता),

2. कुदरा से श्री ओम प्रकाश अग्रवाल,

3. भभुआ से श्री सुरेश कुमार अग्रवाल,

4. मोहनिया से श्री महावीर बंसल,

5. बक्सर से श्री कृष्ण कुमार सर्राफ,

6. आरा के भामाशाह , वयोवृद्ध श्री शिव नारायण बेरीया

आरा से श्री विजय कुमार सरावगी और श्री मुकेश पोद्दार को सम्मान प्रदान किया गया।


आरा के भामाशाह और वयोवृद्ध समाजसेवी श्री शिव नारायण बेरीया को उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया गया, जिसे सभी ने प्रेरणादायक क्षण बताया।
इन सभी कार्यक्रमों में प्रादेशिक अध्यक्ष श्री राकेश बंसल, वरीय उपाध्यक्ष श्री मातादीन अग्रवाल सहित सम्मेलन के अन्य पदाधिकारियों की सहभागिता रही। आयोजन के माध्यम से समाज सेवा के कार्यों को प्रोत्साहन देने और संगठन को और सशक्त बनाने का संदेश दिया गया।
संवाददाता: अमित कुमार अग्रवाल







