Movie prime

समस्तीपुर में कार और ऑटो की जबरदस्त टक्कर, 3 की मौत 5 घायल

 
समस्तीपुर में कार और ऑटो की जबरदस्त टक्कर

बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना के जनकपुर में नेशनल हाइवे-28 पर बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया है। यहां सड़क पर कार की ठोकर से ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला व एक पुरुष शामिल हैं। वहीं घायलों में कार व ऑटो के चालक के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। जख्मी लोगों का दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, बुधवार करीब 12 बजे यह हादसा हुआ।

बताया गया है कि मुसरीघरारी की ओर से दलसिंहसराय की ओर ऑटो और दलसिंहसराय से मुसरीघरारी की ओर कार आ रही थी। जनकपुर में एनएच 28 पर ही तेज रफ्तार कार ने पीछे से ऑटो में ठोकर मार दी। जिससे ऑटो पर सवार एक महिला और पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार व ऑटो के चालक समेत पांच लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को आननफानन में इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।

बताया गया है कि अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। चार जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। बताया गया है कि पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। इधर, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर आवगमन बाधित कर दिया। घटनास्थल पर ऑटो व कार पड़ी हुई थी। जहां ऑटो के परखच्चे उड़ गए वहीं कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जख्मी लोगों में कार का चालक दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना के कबीरपुर गांव निवासी सूर्यमोहन झा (46), विभूतिपुर थाना के मुस्तफापुर के राजकुमार पासवान (25), विभूतिपुर के ही समर्था कल्याणपुर के सुरेंद्र पासवान (40), दलसिंहसराय के बसधिया का राजनं कुमार राय (24) शामिल है। सूर्यमोहन झा कार का चालक बताया गया है। जो कोलकाता से दरभंगा जा रहा था। उजियारपुर थाना के एसआए लक्ष्मीकांत झा ने बताया कि कार में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति था जो एयरबैग खुलने से बच गया।