Movie prime

दर्द की ठंड में इंसानियत की गर्माहट: कंकड़बाग में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण, हम पार्टी के नेताओं की मौजूदगी

 
दर्द की ठंड में इंसानियत की गर्माहट: कंकड़बाग में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण, हम पार्टी के नेताओं की मौजूदगी

Bihar news: पटना के कंकड़बाग स्थित सचिवालय कॉलोनी में सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदना की एक सशक्त मिसाल देखने को मिली। हम पार्टी के नेता एवं कमांडेंट अकैडमी के निदेशक श्री सुधीर सिंह के आग्रह पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में समाज के जरूरतमंद वर्ग को राहत पहुंचाई गई। कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।

Bihar

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल वक्ताओं ने इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया। मौके पर पूर्व मंत्री एवं हम (से०) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, पार्टी नेता श्याम सुंदर शरण, सोनू सिमी, धर्म सिंह और दिलीप जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी नेताओं ने मिलकर जरूरतमंदों को कंबल सौंपे और उनके हालचाल भी जाने।

Bihar

नेताओं ने कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में आपसी सहयोग, करुणा और संवेदनशीलता को मजबूत करते हैं। उन्होंने आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम लगातार आयोजित करने की बात कही, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम गरीबों के लिए जीवन रक्षक साबित होते हैं।