Movie prime

पत्नी के सामने गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था पति, सास-ससुर की सहमति के बाद लिया एक्शन

 

पत्नी के रहते अगर किसी दूसरी लड़की या औरत पर दिल आ जाए तो क्या कहेंगे? बिहार के बांका में कुछ ऐसा ही हुआ है. पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी मामले को लेकर थाने पहुंच गई. एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर रजौन थाने पहुंची. उसने बताया कि उसके पति का किसी और के साथ चक्कर है. आठ साल के प्रेम प्रसंग के बाद उसके पति ने उससे शादी की थी. अब उसका दिल किसी और पर आ गया है.

पूरा मामला रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने युवक रिशु राज से आपसी सहमति के बाद 2022 में बांका कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. इस शादी के कुछ माह बाद ही युवक का दिल दूसरी लड़की पर आ गया. इसके बाद से अब पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगा है. वह मना करती है तो उसका पति मारपीट करने लगता है. शादी के बाद दो बार पेट से हुई लेकिन पति की पिटाई के कारण दोनों बार उसका गर्भपात हो गया.

महिला का कहना था कि मंगलवार को उसके सामने ही उसका पति दूसरी लड़की से फोन पर बातचीत कर रहा था. विरोध करने पर गुस्से में डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद उसने इस बारे में सास-ससुर को बताया. सास-ससुर की सहमति के बाद वह थाने में शिकायत लेकर पहुंची. बेवफा पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को सुलझा लिया. पति को थाने बुलाया गया और उससे बात की गई. इस संबंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के बाद उसके पति को मौके पर बुलाकर समझाया गया. उसको समझा कर इस मामले को शांत करा दिया गया है.