Movie prime

कड़क IAS केके पाठक ने बढ़वाई अपनी छुट्टी, अब बैद्यनाथ यादव के जिम्मे शिक्षा विभाग का काम

 
केके पाठक

बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं. 8 तारीख से 14 जनवरी तक उन्होंने छुट्टी की आवेदन दी थी. 7 दिनों के लिए केके पाठक छुट्टी पर गए हैं. इसको लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं कि पटना के मशहूर यूरोलॉजिस्ट डॉ अजय कुमार के साथ विवाद के चलते केके पाठक छुट्टी पर गए. हालांकि News Haat इस तरह की किसी खबर की पुष्टि नहीं करता है. वहीं इसी बीच एक और बड़ी खबर आई. 9 जनवरी 2024 को सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नई चिट्ठी जारी की. इस चिट्ठी में साफ हो गया है कि केके पाठक ने अपनी छुट्टी बढ़ा दी है.

बिहार सामान्य प्रशासन ने एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए बैद्यनाथ यादव के प्रभार को दो दिन और बढ़ा दिया है. इस चिट्ठी में लिखा है कि 'केके पाठक भारतीय प्रशासनिक सेवा (1990) अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान- बिपार्ड, पटना) की दिनांक 08.01.2024 से 16.01.2024 की अवकाश अवधि में बैद्यनाथ यादव भारतीय प्रशासनिक सेवा (2007), सचिव शिक्षा विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना), शिक्षा विभाग, बिहार पटना के सम्पूर्ण कार्यों का निष्पादन करेंगे.' 
KK Pathak Letter

अब केके पाठक 14 जनवरी के बजाए 16 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे. छुट्टी के लिए केके पाठक ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. हालांकि उनकी छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग से लेकर सियासी गलियारे में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं दूसरी तरफ अब बैद्यनाथ यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. क्योंकि केके पाठक ने शिक्षा विभाग में कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जिनका अनुपालन कराने के लिए विभाग को हर वक्त मुस्तैद रहना पड़ेगा.