'मेरी नहीं तो किसी की नहीं...' मोतिहारी में प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काटकर प्रेमी ने मार डाला
मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र के गुड़मिया गांव में प्रेमी ने कुल्हाड़ी से काट कर प्रेमिका की हत्या कर दी जिसका शव बुधवार को मधुबन थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल में भेज दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब छह माह से प्रेमिका निशा कुमारी उर्फ पूजा से प्रेमी चुन्नू से बात नहीं हो रही थी तो प्रेमी ने कहा कि मेरी नहीं तो किसी की नहीं. वहीं, मौके पर से हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी की बरामदगी हुई है.
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के गुड़मिया गांव में एक लड़की अपनी ननिहाल में रह पढ़ाई करती थी जहां पड़ोस के चुन्नू नाम के एक युवक से उसे प्यार हो गया. लगभग दो सालों प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी थी. वहीं, ननिहाल पक्ष के मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका का फोटो, वीडियो वायरल कर दिया. वहीं, इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायती की. पंचायती में प्रेमी-प्रेमिका को समझा बुझाकर बात नहीं करने का फैसला सुनाया गया.
वहीं, छह माह से प्रेमी की प्रेमिका से बातचीत बंद थी. इसी बीच सनकी प्रेमी ने कहा कि मेरी नहीं तो किसी की नहीं और प्रेमिका के ननिहाल घर पर पहुंचकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी होने के बाद मृतका के मां-बाप घटनास्थल पर पहुंचे.
मृतका की नानी ने बताया कि उसके बेटे-बहू सभी भूटान में रहते हैं. अकेली थी तो नतिनी को बुलाकर अपने साथ रख पढ़ाई कराती थी और देख भाल करती थी. वहीं, घटना में पकड़ीदयाल के एसडीपीओ सुबोध पांडेय ने बताया कि घटना की जांच एफएसएल टीम से कराई गई है. घटना में संलिप्त आरोपी प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.