जमीन सर्वे से कोई दिक्कत हो तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, रैयतों के लिए राहत वाली खबर
बिहार में जमीन सर्वे से जुड़ी समस्याओं के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारे विभाग के निचले स्तर के कुछ कर्मचारी और जमीन माफिया गलत अफवाह फैलाकर लोगों को परेशान कर रहे थे. इसलिए पहले रैयतों को तीन महीने का समय दिया गया कि वे कागजात तैयार कर लें. बार-बार मैं देख रहा था कि लोगों की बहुत सारी समस्या थी तो जो विशेष सर्वेक्षण चल रहा है उसमें टोल फ्री नंबर जारी किया गया. लोग फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. समस्या बता सकते हैं या सुझाव भी दे सकते हैं.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि सर्वे से बिहार के एक भी व्यक्ति को दिक्कत ना हो इस बात की चिंता हम लोगों ने की है. आम जनता को अगर कोई परेशान कर रहा है तो टोल फ्री नंबर पर शिकायत की जा सकती है. रैयत को राहत मिली है. उन्होंने साफ कहा कि सर्वे चल रहा है और सर्वे होता रहेगा. सर्वे हो जाने के बाद जो जमीन के विवाद की समस्या जो है वह समाप्त हो जाएगी. रैयत को कोई दिक्कत ना हो और बिना विवाद के सर्वे हो जाए इसलिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.
दिलीप जायसवाल ने बताया कि हमने करीब-करीब 40 फीसद सर्वे का काम ऑन-रिकॉर्ड कर लिया है. 12 से 15 प्रतिशत लोगों को कागजात की दिक्कत है तो मैंने समय दे दिया है. कैथी लिपि को लेकर समस्या हो रही थी. इस पर मैंने विभाग को कहा है कि आप कैथी लिपि का जो डिजिट अ या क, ख, ग जो है वह लिख दीजिए कि आम आदमी समझ जाए कि क्या लिखा हुआ है. तीन महीने में कैथी लिपि की ट्रेनिंग भी हो जाएगी.
विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदेश के सभी 534 अंचलों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत भूमि सर्वेक्षण की गतिविधियां चल रही हैं. इस कार्यक्रम में शामिल सभी रैयतों/किसानों को इससे संबंधित कोई शिकायत, समस्या या सुझाव हो तो टोल फ्री नंबर 18003456215 पर कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं.