Movie prime

IMD ने कश्मीर से लेकर बिहार तक कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का जारी किया अलर्ट, समस्तीपुर में 4.4 डिग्री पहुंचा तापमान..सावधान रहने की जरूरत

Bihar Weather Update: पटना मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार के टॉप 5 सर्द जिलों की लिस्ट में सबसे ऊपर सहरसा का नाम दर्ज है. जहां का न्यूनतम तापमान 5.1°C दर्ज हुआ है. इसके बाद वैशाली में 6.5°C, नालंदा में 6.6°C, सबौर में 6.9°C, छपरा में 7.3°C, बक्सर में 7.7°C और मुजफ्फरपुर में 8.1°C दर्ज हुआ...
 
BIHAR WEATHER UPDATE

Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों ठंड के साथ घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के सभी 38 जिलों के लिए कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. पटना, जहानाबाद, समस्तीपुर में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. हालांकि, राहत की खबर यह है कि आज किसी भी जिले में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने की संभावना नहीं जताई गई है. यानी दिन के तापमान में बड़ी गिरावट नहीं होगी और धूप निकलने पर हल्की राहत मिल सकती है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक पटना, वैशाली और नालंदा जिले रेड अलर्ट के दायरे में रहे. यहां बेहद घना कोहरा छाया रहा. बाद में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. 

वहीं, रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पारा 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. ऐसे में फिलहाल ठंड और कोल्ड डे से राहत मिलने की कोई खास उम्मीद नहीं है. आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 जनवरी से कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति में कुछ राहत मिलने की संभावना है. इस दिन के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति और स्पष्ट होगी. फिलहाल प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है.

शुक्रवार की सुबह पटना, वैशाली और नालंदा के अलावा गयाजी जिले में भी बेहद घना कोहरा छाया रहा. यहां सीजन में पहली बार विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज हुई. इसका मतलब यह हुआ कि सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. हर तरफ सिर्फ सफेद कोहरे की चादर दिखी. इतना ही नहीं, सहरसा के अगवानपुर में सीजन की सबसे सर्द रही. यहां का न्यूनतम तापमान 5.1°C दर्ज क्या गया. इस दिन पूरे बिहार का न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज हुआ.

बिहार के टॉप 5 सर्द जिलों की लिस्ट

पटना मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार के टॉप 5 सर्द जिलों की लिस्ट में सबसे ऊपर सहरसा का नाम दर्ज है. जहां का न्यूनतम तापमान 5.1°C दर्ज हुआ है. इसके बाद वैशाली में 6.5°C, नालंदा में 6.6°C, सबौर में 6.9°C, छपरा में 7.3°C, बक्सर में 7.7°C और मुजफ्फरपुर में 8.1°C दर्ज हुआ.

जानें आज कैसा रहेगा मौसम

आज यानी शनिवार को हिमालय के तराई वाले जिले जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, और पश्चिम भाग के सीमावर्ती जिले जैसे गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल सहित 18 जिलों में बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. इसीलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. जबकि पटना, गयाजी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया सहित शेष 20 जिलों में घना कोहरा रहने की संभावना है. इसलिए येलो अलर्ट जारी है. दिन में धूप निकलने का अनुमान है. कोल्ड डे को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

जानें कल से कैसा रहेगा मौसम

कल यानी रविवार को उत्तर बिहार के कुछ जिलों जबकि दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में कोल्ड डे के साथ घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि शेष भाग के जिलों में सिर्फ घना कोहरा छाया रहेगा.  वहीं, सोमवार को पूरे बिहार में घने कोहरे के साथ कोल्ड डे रहने का पूर्वानुमान है. 8 जनवरी को पूरे बिहार में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इसका मतलब हुआ कि इस दिन लोगों को कुहासा और कोल्ड डे से राहत मिलने की उम्मीद है.