Movie prime

नवादा में खगड़िया के व्यपारियों से 19 लाख लूट, बदमाशों ने मारपीट और गोलीबारी भी की

 
नवादा में खगड़िया के व्यपारियों से 19 लाख लूट

बिहार के नवादा जिले में सोमवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने खगड़िया के व्यापारियों के 19 लाख रुपये लूट लिए। अज्ञात बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ कर ड्राइवर को गोली मार दी। इसके बाद गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। खगड़िया के पांच व्यापारी शाहपुर पशु मेले में खरीदारी करने आए थे। सुबह के समय चाय पीने के लिए रुके। व्यापारी जब चाय पी रहे थे, तभी यह वारदात हुई।

जानकारी के अनुसार यह वारदात शाहपुर थाना क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर घटी। गोली लगने से ड्राइवर घायल हो गया है, उसे पावापुरी रेफर किया गया है। ड्राइवर खगड़िया जिले के महेशपुर का रहने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मौके से 7-8 खोखे बरामद हुए हैं। अपराधियों की पहचान की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

एसपी ने बताया कि सुबह करीब 7 से 7.30 के बीच यह घटना हुई। सभी पशु व्यापारी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नवादा आए थे। जब वे चाय पीने के लिए रुके तब उनका ड्राइवर गाड़ी में शीशा लगाकर सो रहा था। तभी चार अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। उन्होंने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और फिर गाड़ी का शीशा तोड़कर ड्राइवर को कंधे पर गोली मार दी। फिर गाड़ी में रखे रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।