Patna में दिन में ही रात हो गई, हर तरफ छाया अंधेरा, आकाशीय बिजली का अलर्ट
पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय में 12 बजे बाद अचानक मौसम ने करवट ली है। चारों जगहों पर अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार की दोपहर बाद बिहार के किशनगंज, मधेपुरा, रक्सौल, बेतिया और लखीसराय में मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमस गर्मी से राहत मिली। इसके साथ ही कई शहरों में बादल छाए रहे।
वहीं, भागलपुर में 5 साल पुरानी पानी की टंकी गंगा के कटाव में बह गई। इसके अलावा सबौर की मलखा पंचायत में गंगा के कटाव का खतरा मंडरा रहा है।
इन सबके बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के 19 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में नमी के साथ पुरवा हवा चलेगी। इससे आसमान में बादल छाए रहेंगे।