Movie prime

बिहार के 68 विधायक समेत 250 से अधिक उम्मीदवारों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी की नोटिस

 

बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरे 250 से अधिक उम्मीदवारों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया है. वैसे बता दे जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है उनमें 68 सीटिंग विधायक भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, इन सभी कैंडिडेट के द्वारा चुनाव के दौरान संपत्ति की गलत जानकारी देने की बात पता चली है. चुनाव आयोग ने शुरूआती जांच में इस मामले में गड़बड़ी पाई थी. अब आगे की कार्रवाई करते हुए आयोग ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मदद मांगी है. जिन लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नोटस मिली है, उन्हें नवंबर के आखिर तक जवाब देना है. 

आपको बता दे कि जिन 250 कैंडिडेट को नोटिस जारी किया गया है उनमें ज्यादातर मामले संपत्ति की गलत जानकारी देने से संबंधित बताए जाते हैं. यानी इन कैंडिडेट ने अपनी संपत्ति की जानकारी को छुपाया है. कई उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपनी चल अचल संपत्ति की चर्चा तक नहीं की. जबकि कुछ ने इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी जिन संपत्तियों को बताया उसे अपने हलफनामे में दर्ज नहीं किया. इस तरह के तथ्य छुपाने वाले कैंडिडेट से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पूछताछ भी कर सकती हैं.