Movie prime

पटना एयरपोर्ट पर जारी है इंडिगो फ्लाइट का संकट, आज 8 उड़ानें हुई रद्द...

Indigo Flight Cancellation: शनिवार को रद्द की गई उड़ानों में पटना से दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई के लिए जाने वाली और वहां से आने वाली एक-एक जोड़ी फ्लाइटें शामिल रहीं. अचानक रद्द हुए परिचालन के कारण एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
 
INDIGO CRISIS

Indigo Flight Cancellation: इंडिगो एयरलाइंस का संकट अब भी थमता नजर नहीं आ रहा है. इंडिगो एयरलाइन के फ्लाइट ऑपरेशन अभी भी सही नहीं हो पाया है। लगातार इंडिगो का संकट जारी है। कल 14 दिसंबर दिन रविवार को इंडिगो की पटना से 8 उड़ानें रद्द कर दी गयी है. शनिवार को लगातार दूसरे दिन पटना एयरपोर्ट से देश के प्रमुख महानगरों को जोड़ने वाली आठ उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया गया. इसका सीधा असर दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई जाने-आने वाले यात्रियों पर पड़ा. एयरलाइन ने संकेत दिया है कि रविवार को भी हालात सामान्य नहीं होंगे.

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो संकट गहराया... एक दिन में 24 फ्लाइटें ठप, यात्रियों  की यात्रा योजनाएं अस्त-व्यस्त - patna airport 24 indigo flights cancelled

शनिवार को रद्द की गई उड़ानों में पटना से दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई के लिए जाने वाली और वहां से आने वाली एक-एक जोड़ी फ्लाइटें शामिल रहीं. अचानक रद्द हुए परिचालन के कारण एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्री वैकल्पिक उड़ानों या ट्रेनों की जानकारी लेते दिखे, तो कुछ लोग टिकट रिफंड और री-शेड्यूलिंग को लेकर काउंटरों पर भटकते नजर आए.

इंडिगो ने रविवार के लिए भी उड़ानों के रद्द रहने की सूचना दी है. पटना से दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए दो-दो फ्लाइटें तथा कोलकाता और देवघर के लिए एक-एक फ्लाइट कैंसिल रहेंगी. इसका मतलब है कि लगातार तीसरे दिन पटना एयरपोर्ट से कई शहरों का हवाई संपर्क प्रभावित रहेगा. त्योहारों और सर्दियों के सीजन में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए यह स्थिति और मुश्किलें बढ़ा रही है.

फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलते ही टर्मिनल भवन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई यात्रियों ने एयरलाइन की ओर से समय पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने की शिकायत की. खासकर बुजुर्ग यात्रियों, बच्चों और बाहर से आए लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसी बीच पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को ड्राइ रन और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास का उद्देश्य कोहरे की स्थिति में फ्लाइट डिले, डि-बोडिंग, बोर्डिंग और यात्री प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों से निपटने की तैयारियों का मूल्यांकन करना था. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सीआईएसएफ, मौसम विभाग, एयरलाइंस, राज्य पुलिस और अन्य एजेंसियों ने इसमें हिस्सा लिया.