Movie prime

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान भरते ही बंद हो गया था इंजन

 

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इंजन में गड़बड़ी के कारण इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2433 की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:40 में उड़ान भरी थी. फ्लाइट में 181 पैसेंजर्स और 8 क्रू मेंबर सवार थे.

इंडिगो की पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ने के तीन मिनट बाद ही उतरा; 181 यात्री थे सवार

वैसे पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 E 2433 पटना-दिल्ली के लिए टेकऑफ होने के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना मिली. फ्लाइट की 9.11 पटना एयरपोर्ट पर सेल्फ लैंडिंग कराई गई. पायलट के अनुसार किसी और सहायता की आवश्यकता नहीं है. हवाईअड्डे पर सभी परिचालन सामान्य है. इंडिगो में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. 

patna airport going to privatized before 2025 said vk singh axs | पटना सहित  देश के 25 हवाई अड्डों का होगा निजीकरण, 2022 से 2025 के दौरान लीज पर देने की  तैयारी