Movie prime

जुआ में हारने के बाद चोर बना दरोगा का बेटा, पुलिस ने धर दबोचा

 


बिहार के लखीसराय में एक युवक ने जुंआ के पैसे लौटाने के लिए अपराध का सहारा लिया। दरअसल घटना को अंजाम देने वाला शख्स दरोगा का बेटा है। उसने बबीता देवी नाम की महिला के गले से सोने की चेन छीनी और बाजार में जाकर बेंच दी। मगर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने सीसीटीवी को खंगालने के बाद आरोपी अंकुश को दबोच लिया। उसको पकड़ने के बाद एक-एक कर केस की गुत्थी सुलझती चली गई। 

 

लखीसराय नगर थाना से महज पचास गज की दूरी पर सूर्यगढा थाना के रामपुर गांव निवासी दारोगा प्रमोद सिंह के पुत्र अंकुश कुमार ने पूर्वी कार्यानंद नगर के निलेश सिंह की पत्नी बबीता देवी के गले से सोने की चेन छिनतई की घटना को सोमवार को अंजाम दिया। चेन छिनतई के बाद महिला बबीता देवी के द्वारा टाउन थाना में केस दर्ज काराया गया। जिसके बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सीसीटीवी खंगालते हुए महज घटना ने छह घंटे में ही युवक को गिरफ्तार कर छिनतई मामले का उद्भदेन कर लिया।

युवक की निशानदेही पर चेन खरीदने वाले दुकानदार पुरानी बाजार निवासी स्व. रामखेलावन प्रसाद के पुत्र कौशल कुमार को रौशन ज्वेलर्स में छापेमारी कर छिनतई बाद बेचे गए चेन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दारोगा पुत्र के पास से चेन बिक्री में मिले रुपए में से 31 हजार रुपए नकद भी बरामद किया गया। छिनतई की घटना के बाद उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ शिवम कुमार ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। छह घंटे में पुलिस ने चेन छिनतई मामले में दुकानदार समेत दो युवक को गिरफ्तार किया। महिला से छिनतई की गई सोने की चेन व बिक्री में 31 हजार रुपए बरामद कर लिया गया।

 

युवक ने बताया कि सट्टेबाजी में पैसे हारने के कारण उस पर उधारी हो गई थी। लगातार बढ़ रहे उधार को चुकाने के लिए उसने अपराध के रास्ते पर चलने का विकल्प अपनाकर इस घटना को अंजाम दिया। पकड़ने के बाद अंकुश ने पूछताछ में उस ज्वैलर की जानकारी दे दी जहां उसने छीनी गई चेन बेची थी। पुलिस ने बताए गई जगह पर छापा मारा और चेन बरामद कर ली। अंकुश ने पुराना बाजार रौशन ज्वेलर् के यहां चेन बेची थी।

अंकुश ने 49 हजार 5 सौ रुपए में सोने का चेन दुकानदार के यहां बेचा था। जिसके बाद खर्च किए जाने के बाद 31 हजार रुपए बचे जिसे बरामद किया गया। ज्ञात हो कि छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले अंकुश के पिता झारखंड के रांची में दारोगा के पद पर पदस्थापित हैं। पुलिस टीम टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई नीरज कुमार, राजकुमार राम, चितरंजन कुमार, गौरव कुमार, सिपाही अमित कुमार, चौकीदार धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा विद्यापीठ चौक से दारोगा पुत्र अंकुश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। 

News Hub