सहकारिता विभाग में रिक्त पदों की शीघ्र बहाली का निर्देश, 1089 पदों की अधियाचना भेजी गई
Bihar news: सहकारिता विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभाग में लंबित सभी रिक्त पदों की बहाली को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों की गति, पारदर्शिता और सेवा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध होना आवश्यक है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए नियुक्ति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए।
1089 पदों की अधियाचना आयोगों को भेजी गई
समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी गई कि सहकारिता विभाग के अंतर्गत कुल 1089 पदों की अधियाचना संबंधित आयोगों को भेजी जा चुकी है। इनमें:
BPSC, पटना को भेजे गए 537 पद
• राजपत्रित पद
• सहायक निबंधक (सहयोग समितियाँ) – 31 पद
• जिला अंकेक्षण पदाधिकारी – 04 पद
• कुल: 35 पद
• अराजपत्रित पद
• सहकारिता प्रसार पदाधिकारी – 502 पद
• इन पदों पर विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया जारी है।
BSSC, पटना को भेजे गए 552 पद
• अंकेक्षक – 198 पद
• आशुलिपिक – 07 पद
• निम्नवर्गीय लिपिक – 257 पद
• कार्यालय परिचारी – 90 पद
सभी अधियाचनाएं भेजी जा चुकी हैं और जल्द ही इन पर नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
नए चयनित अधिकारियों का प्रशिक्षण
इसके अलावा, 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 05 सहायक निबंधक (राजपत्रित पद) को चतुर्थ चरण के अनिवार्य चार सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए बिपार्ड, गया भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
माननीय मंत्री ने कहा कि सभी पदों के भर जाने से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, निगरानी और सेवा वितरण में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा इसका सीधा लाभ आम जनता तक पहुँच सकेगा।







