Movie prime

Jahanabad News: यात्रियों की शिकायत पर डीएम का औचक निरीक्षण, मॉडल बस स्टैंड की बदहाली उजागर

 
जहानाबाद: यात्रियों की शिकायत पर डीएम का औचक निरीक्षण, मॉडल बस स्टैंड की बदहाली उजागर

Jahanabad News: जहानाबाद शहर के काको रोड स्थित मॉडल बस स्टैंड पर यात्रियों को हो रही परेशानियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने सोमवार को अचानक बस स्टैंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड की अव्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी सामने आई, जिसे देख डीएम ने नाराज़गी भी जताई।

बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों ने डीएम को बताया कि यहां न तो शौचालय की कोई व्यवस्था है, न बैठने के लिए उचित स्थान और न ही पीने के पानी का इंतजाम। चारों ओर फैली गंदगी के कारण यात्रियों को मजबूरी में असुविधाजनक हालात में समय बिताना पड़ता है। यात्रियों का कहना था कि लंबे समय से शिकायतों के बावजूद अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

स्थानीय नागरिक संजय सिंह ने बताया कि इसी बस स्टैंड से रांची, कोलकाता, टाटा, अरवल और पटना समेत कई प्रमुख शहरों के लिए रोजाना बसों का परिचालन होता है। बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही के बावजूद सुविधाओं के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है, जिससे खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने यात्रियों से सीधे संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम अलंकृता पाण्डेय ने कहा कि मॉडल बस स्टैंड को व्यवस्थित, स्वच्छ और यात्रियों के अनुकूल बनाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यहां शौचालय, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था जल्द सुनिश्चित की जाएगी।

डीएम ने यह भी कहा कि अव्यवस्था के कारण बस स्टैंड पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाएगा। जिला प्रशासन की ओर से सुधार कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया गया है।

रिपोर्टर: पवन कुमार, जहानाबाद