Movie prime

एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत छपरा की जानकी सुदामा फाउंडेशन ने किया पौधारोपण

 

जानकी सुदामा फाउंडेशन के संरक्षक अधिवक्ता रौशन ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज यह अभियान एक जनआंदोलन बन गया है। पीएम मोदी ने देश से आह्वान किया है कि एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए। पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत और चुनौती है। जल, जंगल और जमीन, जो कि मानव जीवन का आधार हैं, को बचाने के लिए स्वच्छता और वृक्षारोपण को लेकर समाज में जागरूकता जगानी ही होगी। 

इसी कड़ी में जानकी सुदामा फाउंडेशन के सदस्यों ने छपरा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। मृदुला आई क्लिनिक के नेत्र चिकित्सक व संस्था के सदस्य डॉ सुमित कुमार ने पौधरोपण अभियान को पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर बताते हुए कहा कि सभी लोग इस अभियान का हिस्सा बनें और अधिक से अधिक पौधे रोपित करें।

फाउन्डेशन के सदस्य सतीश कुमार ने भी पौधरोपण किया और अधिक से अधिक लोगों से अपनी मां के नाम पर पौधरोपण करने की अपील की। आगे सतीश कुमार ने बताया की छपरा में हमारी संस्था का कुल 1000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। उन्होंने पौधों के संरक्षण और देखभाल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोग जिम्मेदारी के साथ पौधों को बचाने पर पूरा ध्यान दें।

सतीश ने बताया कि नीम, पीपल, बरगद, तुलसी समेत ऐसे वृक्षों की पौध रौपी जाएगी, जो पर्यावरण में अधिक मात्रा में ऑक्सीजन रिलीज करते हैं। इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए इनके चारों ओर लोहे की जाली लगाने और नियमित रूप से पानी देने की व्यवस्था भी बनाई जाएगी।

फाउन्डेशन के मार्गदर्शक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति में प्रकृति पूजा की परंपरा है. हम पेड़, नदी, पहाड़ सभी की पूजा करते हैं. हमारे पूर्वजों ने इसे संस्कृति से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत कार्य किया है. उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकृति की सेवा और मां के प्रति सम्मान का भाव जुड़ा हुआ है. रोपित पौधों को जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अपनी मां ने नाम पौधरोपण करके एक अच्छी स्मृति बनाई जा सकती है।

इस दौरान फाउंडेशन के सदस्य सतीश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, सुमित कुमार, रवि कुमार, हरिनांदन, मिथुन सिंह, नन्हे सदस्य विवेक कुमार, पारस कुमार, निर्भय कुमार, उज्जवल कुमार व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

News Hub