Movie prime

जदयू ने राबड़ी देवी के आवास में तहखाने की जताई आशंका, कहा- आवास खाली कराए जाने के बाद उसकी खोदाई कराए सरकार

Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव के परिवार की बात की जाये तो उनका परिवार पहले जितना संम्पन्न दिखाई दे रहा था वहीं अब इस परिवार के अनादर काफी नाराजगी पैदा या यूं कह लें की परिवार बिखर सा गया है. 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करने पर ठंड भी राजनीत‍ि गरमाई हुई है. जदयू ने आरोप लगा दिया है कि आवास खाली कराए जाने के बाद उसकी खोदाई सरकार कराए...
 
LALU PRASAD YADAV

Bihar Politics: बिहार की राजनीति हमेशा से ही चर्चित रही है और खासकर लालू प्रसाद यादव या उनके बेटों की अगर बात की जाये तो. 2025 विधानसभा में हार के बाद RJD काफी सुस्त दिखाई पड़ रही है. वहीं लालू प्रसाद यादव के परिवार की बात की जाये तो उनका परिवार पहले जितना संम्पन्न दिखाई दे रहा था वहीं अब इस परिवार के अनादर काफी नाराजगी पैदा या यूं कह लें की परिवार बिखर सा गया है. 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करने पर ठंड भी राजनीत‍ि गरमाई हुई है. जदयू ने आरोप लगा दिया है कि आवास खाली कराए जाने के बाद उसकी खोदाई सरकार कराए.

जदयू ने सख्‍त तेवर अपनाते हुए रात के अंधेरे में गमले ले जाने पर भी तंज कसा है. मीडिया को दि‍ए बयान में जदयू के मुख्‍य प्रवक्‍ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि वे लोग शौचालय की टोंटी भी ले जा सकते हैं. पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी को सेंट्रल पूल के 10 नंबर सर्कुलर रोड की जगह 39 हार्डिंग रोड आवास आवंटित किया गया है. 25 नवंबर को ही इसे खाली करने संबंधी नोटिस भेजी गई थी.

Hero Image

25 दिसंबर की देर रात आवास से पिकअप पर गमले ले जाने की तस्‍वीरें सामने आई थीं. बताया जा रहा है कि इन्‍हें हार्डिंग रोड की जगह तेजस्‍वी के आवास और कुछ सामान गोशाला में रखा जा रहा है. अब जदयू प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने कहा है कि मकान खाली करने की प्रक्र‍िया का भी राजनीत‍िकरण किया जा रहा है. खाली करना नियमानुकूल है, लेकिन मकान के सरकारी साजोसामान में यदि कोई क्षत‍ि होती है तो यह अनैत‍िक है.

लालू प्रसाद के पास पटना में आवास की कमी नहीं 

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास संपत्‍त‍ियों की शृंखला है. आवास की कोई कमी नहीं है. ऐसे में उद्यान विभाग द्वारा दिए गए गमले और पौधे कैसे ले जा रहे हैं. उन्‍होंने सवाल उठाया है कि तेजस्‍वी यादव विदेश में हैं। लालू प्रसाद ऑपरेशन के बाद दिल्‍ली में हैं. यहां परिवार का कोई सदस्‍य नहीं है तो फिर क‍िसकी अनुमत‍ि से रात के अंधेरे में पौधे और गमले तक ले जाए गए हैं.

उन्‍होंने सरकार से मांग की है कि आवास खाली कराने के बाद उसकी खोदाई कराई जाए. उन्‍हें आशंका है‍ कि उस आवास में कई तहखाने हैं. इसकी गहन जांच होनी चाहिए. तंज कसते हुए जदयू प्रवक्‍ता ने कहा क‍ि शौचालय की टोंटी तक वे लोग ले जा सकते हैं. उन्‍होंने इतना तक कह दिया कि चारा से पेट नहीं भरा तो पौधे चोरी कर रहे हैं.