काम का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच उतरेगी जदयू, विकास के दम पर फिर लौटेगी नीतीश सरकार: कुमार गौरव
Gaya: जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू विकास के एजेंडे पर मजबूती से वापसी करेगी। गया में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने दावा किया कि जनता को अब भी नीतीश कुमार की नीतियों और विकास कार्यों पर पूरा भरोसा है।
कुमार गौरव ने कहा, “नीतीश सरकार ने पिछले वर्षों में बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। जनता जानती है कि राज्य की विकास यात्रा को गति देने का काम सिर्फ नीतीश कुमार की सरकार ने किया है।”
उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच रख रहे हैं, और माहौल एक बार फिर विकास की राजनीति के पक्ष में बनता दिख रहा है।
प्रवक्ता गौरव सिन्हा ने स्पष्ट किया कि जदयू इस चुनाव में “काम का रिपोर्ट कार्ड” लेकर जनता के बीच जाएगी, न कि वादों का पुलिंदा। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रमुख एजेंडा विकास ही रहेगा और नेतृत्व को पूरा विश्वास है कि जनता एक बार फिर नीतीश कुमार पर भरोसा जताएगी।
कुमार गौरव ने अंत में कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार को विकास की नई सौगातें देने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस बार का चुनाव जनता के विश्वास और कार्य के बल पर जीता जाएगा।







