Movie prime

हत्या से 5 दिन पहले भी जीतन सहनी के घर में घुसे थे बदमाश, सामने आया CCTV फुटेज

 

बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (Jitan Sahani) की हत्या के मामले में एसआईटी की टीम जांच कर रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कुछ-कुछ नई चीजें सामने आ रही हैं. इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. यह हत्या से पांच दिन पहले का यानी 10 जुलाई का है.

10 जुलाई की रात का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें दिख रहा है कि जीतन सहनी के घर के अंदर कुछ लोग हाथों में डंडा लिए घुसे थे. कुछ लोग हाथों में डंडा लिए घर के बाहर घूमते रहे. कुछ देर बाद जो लोग अंदर गए थे वह बाहर आ गए थे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इन्हीं में से वो लोग हैं जिन्होंने 15 जुलाई की रात घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है?

वहीं 15 जुलाई की रात हुई हत्या के दिन का भी एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है. जीतन सहनी के घर के पास लगे इस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहा है कि सोमवार (15 जुलाई) की देर रात चार लोग घर के अंदर गए और फिर बाहर आए. सोमवार की रात वाला सीसीटीवी फुटेज अभी पुलिस के पास है, इसलिए वह सामने नहीं आया है.

बता दें कि जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी से ही इन चार लोगों की पहचान हुई है. इन चारों आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इनमें से दो लोगों ने जीतन सहनी से ब्याज पर पैसा उधार लिया था. इनमें से एक संदिग्ध ने अपनी बाइक गिरवी रखी थी. हत्या वाले दिन इसे छुड़ाने की बात करने के लिए ये लोग रात में गए थे. इनमें से दो लोगों के साथ जीतन सहनी की दो दिन पहले कहासुनी भी हुई थी.