Movie prime

दुगार्पूजा से पहले सभी सदर अस्पतालों में शुरू होगी जीविका दीदी की रसोई, तेजस्वी यादव ने दी जानकारी

Report: Kamlakant Pandey
 

बिहार में दुगार्पूजा से पहले सभी सदर अस्पतालों में जीविका दीदी की रसोई चालू कर दी जाएगी. इससे अस्पतालों में खाने-पीने की चीजों के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस बात की जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक वीडियो के माध्यम से दी है. वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल ने एक्स पर पोस्ट किया है. 

Let Them": Tejashwi Yadav As CBI Reopens Closed Cases Against Him

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि दुगार्पूजा से पहले सभी सदर अस्पतालों को जीविका दीदी की रसोई से कवर कर लिया जाएगा. इससे हमें काफी राहत पहुंचेगी. अस्पतालों में अब खाने-पीने की समस्या नहीं है. जीविका दीदी ने रसोईयों को बहुत बेहतर तरीके से संभाला हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया था कि जीविका दीदी की रसोई योजना के तहत बिहार के सरकारी अस्पतालों की कैंटीन में महिलाओं (जीविका दीदी) के द्वारा बनाया गया खाना दिया जाएगा. इस योजना के कई फायदे बताए गए थे. एक तरफ जीविका दीदी आर्थिक रूप से सक्षम होंगी. 

वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके स्वजन एवं अस्पताल के स्टाफ को अच्छा खाना मिलेगा. इस योजना के तहत जीविका दीदी द्वारा बनाया गया खाना मरीजों को फ्री में मिलता है, जबकि परिजनों को कम से कम दाम पर भोजन उपलब्ध कराया जाता है. सूबे के सभी जिलों में इस योजना को लागू किया गया है.

दीदी की रसोई - ग्रामीण महिलाओं के नेतृत्व में चलाया जा रहा एक उद्यम