Movie prime

जहानाबाद की बहू बनी लखीसराय की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश

 

फरीदपुर (जहानाबाद) स्थित सेसंबा गांव के अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी वर्मा की बहू श्वेता ने पटना उच्च न्यायालय द्वारा आहूत जिला जज प्रवेश परीक्षा में पास होकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. श्वेता को लखीसराय जिले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात किया गया है. खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड में रहने वाले शंकर प्रसाद और मीरा देवी की बड़ी पुत्री ने खगड़िया समेत जहानाबाद जिले का नाम रोशन किया है. 

बता दें श्वेता पूर्व में यूपीएससी द्वारा दिल्ली अभियोजन निदेशालय में बिहार से नियुक्त होने वाली बिहार की पहली महिला लोक अभियोजक रही हैं, जहां अभियोजन का न्यायोचित पक्ष रखते हुए उन्होंने दिल्ली के दुदीत अपराधियो को सजा दिलवाने का कार्य किया है. पति ब्रजेश वर्मा जो उच्चतम न्यायालय में वरीय अधिवक्ता हैं. उनके द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक लोक उत्थान के कार्यों में इनकी अप्रतिम भूमिका रही है. इनके सफलता पर ग्राम शेसम्वा सहित पूरे जहानाबाद में खुशी का माहौल है. 

News Hub