Movie prime

जेपी गंगापथ बनेगा पटना की नई पहचान, गंगा किनारे पार्क और हरियाली को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सख्त निर्देश

 
जेपी गंगापथ बनेगा पटना की नई पहचान, गंगा किनारे पार्क और हरियाली को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सख्त निर्देश

Bihar news: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना के जे०पी० गंगापथ पर चल रहे लैंडस्केपिंग, पौधारोपण और सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा नदी के किनारे विकसित किए जा रहे पार्क का जायजा लिया और अधिकारियों से कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

Bihar

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चूंकि यह पार्क गंगा नदी के तट पर स्थित है, इसलिए इसके विकास में लोगों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि यहां कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक है और जे०पी० गंगापथ पर पार्क के विकसित होने से न सिर्फ हरियाली बढ़ेगी, बल्कि शहरवासियों को अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक बेहतर सार्वजनिक स्थल भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया।

Bihar news

मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े पैमाने पर पौधारोपण होने से यह पूरा इलाका हरा-भरा और आकर्षक नजर आएगा। जे०पी० गंगापथ को उन्होंने एक अद्भुत और महत्वाकांक्षी परियोजना बताते हुए कहा कि इसका सौंदर्यीकरण बेहतर तरीके से कराया जा रहा है। आने वाले समय में यह क्षेत्र पटना शहर के प्रमुख आकर्षण केंद्रों में शामिल होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा और निर्बाध आवागमन पर भी पूरा ध्यान दिया जाना जरूरी है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के यहां आ-जा सकें और इस स्थान का आनंद ले सकें।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेश परासर, जिलाधिकारी पटना डॉ० त्यागराजन एस०एम० सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।